Breaking News
Home / breaking / OLX पर एड देखा, ट्रायल के बहाने लूट ले गए कार

OLX पर एड देखा, ट्रायल के बहाने लूट ले गए कार

 

Crime

 

जबलपुर। यहां कार लूट का अनोखा मामला सामने आया है। लुटेरों ने OLX पर कार का एड देने वाले युवक को कार खरीदने के बहाने बुलाया और कार लूटकर भाग छूटे।
हुआ यूं कि मक्का नगर निवासी मोहम्मद फरीद ने दो दिन पहले ओएलएक्स पर अपनी पुरानी कार बेचने के लिए कार की फोटो और अपना नंबर पोस्ट किया।
इस पर उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे कार दिखाने के लिए विजय नगर एसबीआई चौक बुलाया।

add kamal
फरीद एसबीआई चौक पहुंचा तो उसे दो युवक मिले। दोनों गमछा बांधे हुए थे। दोनों युवकों ने कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव पर चलने के लिए कहा। इस पर तीनों स्कीम नंबर 41 की तरफ पहुंचे। जहां दो अन्य युवक मिले।

 

 

गाड़ी चलाने वाले ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए कार रोक दी। कार रुकते ही चारों युवकों ने फरीद को चाकू अड़ा दिया और मुंह के साथ उसके हाथ-पैर भी बांध दिए।

keva bio energy card-1
इसके बाद उसकी जेब से मोबाइल निकाला और मोबाइल व सिम अलग-अलग जगह पर फेंक दी और चारों कार लेकर भाग गए।
बाद में जैसे-तैसे फरीद ने अपने आपको आजाद कर पुलिस को इत्तला दी। सीएसपी गोहलपुर इंद्रजीत बांकलवार ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …