नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बढ़े हुए दाम बुधवार आधी रात से लागू हो चुके हैं। इस बार पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपए और डीजल के दाम में 89 पैसे का इजाफा किया गया है।
एक पखवाड़े पहले 15 मई को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई थी। तब पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.16 रुपए की कटौती की गई है जबकि डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता कर दिया गया था।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पाक्षिक समीक्षा के तहत नई दरें घोषित की हैं।
इससे पहले 1 मई 2017 को पेट्रोल के दाम में मामूली तौर पर 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।