Breaking News
Home / breaking / नौ तपा के लिए रहें तैयार, 25 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी

नौ तपा के लिए रहें तैयार, 25 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी

sun
कोटा। अगर आप जबरदस्त लू और भीषण गर्मी से बेहाल हैं तो दिल को और कड़ा कर लीजिए क्योंकि नौ तपा की तपन सहना तो अभी बाकी है। जी हां, 25 मई से और भीषण गर्मी पड़ेगी एकपखवाड़े तक जारी रहेगी। ऐसे में आपको अभी से मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

 

क्या है नौ तपा?

nau tapa
भारतीय ज्योतिष में नौ तपा का खासा महत्व है। माना जाता है कि सूर्य देव जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उनकी किरणें और तीखी हो जाती हैं। सूर्य इस नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है।

ऐसे में भीषण गर्मी पड़ती है। यह गर्मी आगामी मानसून और फसलों के लिए भी महत्वपूर्ण है। जितनी ज्यादा गर्मी पड़ेगी, मानसून उतना ही अच्छा होगा। अगर नौ तपा के दौरान आंधी-बारिश होती है तो मानसून बिगडऩे के आसार रहते हैं। इसलिए दुआ कीजिए और ज्यादा गर्मी पड़े।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …