नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक और केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को किसी इंटरनेशनल नंबर से गोली से मारने की धमकी और व्हाट्सअप पर गालियां भेजी गई हैं। कपिल ने पुलिस को फिलहाल रिपोर्ट नहीं दी है।
कपिल के अनुसार यह धमकी मंगलवार देर रात मिली। इंटरनेशनल नंबर से फोन कॉल आई देख जब उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो उन्हें व्हाट्सअप पर गालियां और धमकी दी गई है।
कपिल का कहना है कि इंटरनेशनल नंबर +97430783388 से कॉल आया था। फोन करने वाले ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी गई।
मालूम हो कि इस समय कपिल मिश्रा का आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विवाद गरमाया हुआ है। उन्होंने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगाए तो उन्हें पहले मंत्री पद और फिर पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।