Breaking News
Home / breaking / खून की एक बूंद से पता लगेगा कैंसर है या नहीं

खून की एक बूंद से पता लगेगा कैंसर है या नहीं

injection
बीजिंग। अब खून की महज एक बूंद से पता लगाया जा सकेगा कि संबंधित रोगी को कैंसर है या नहीं। चीन के वैज्ञानिकों ने एक नई जांच किट तैयार की है। इसमें एक बूंद मानव रक्त डालने से कई तरीके के कैंसर को चिह्नीत किया जा सकेगा।
सिन हवा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस के अनुसंधानकर्ताओं ने क्लीनिकल उपयोग के लिए एसएसपी 90ए प्रोटीन की एक जांच किट तैयार की है।

add kamal

इसका नाम एसएसपी 90 ए रखा गया है। जो मानव शरीर में मौजूद कैंसर बायो मार्कर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। शोधकर्ता लुओ योगझांग और उनकी टीम ने एक कृत्रिम प्रोटीन तैयार किया है। जिसके द्वारा प्रोटीनों का पुनर्गठन करके शरीर में संरचनात्मक स्थिरता लाई जा सकती है।

keva bio energy card-1
इस जांच किट का क्लीनिक परीक्षण किया जा चुका है। चीन के 8 अस्पतालों के 2347 मरीजों के बीच इसका परीक्षण किया गया है। यह दुनिया का पहला क्लीनिकल परीक्षण था, जो प्रोटीन फेफड़ो के कैंसर के लिए उपयोगी टयूमर बायो मार्कर हो सकता है।
2015 की रिपोर्ट में दुनिया भर के लगभग 9 करोड़ लोग कैंसर की बीमारी से पीडि़त पाए गए थे। हर साल एक करोड़ 41 लाख नए मामले सामने आते हैं। दुनिया भर में हर साल 88 लाख लोगों की कैंसर से मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में यह किट काफी उपयोगी साबित होगी।

यह भी पढ़ें  

जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा
goo.gl/kQTjnF

योग से कैंसर का इलाज संभव: बाबा रामदेव
goo.gl/ysZe85

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …