बीजिंग। अब खून की महज एक बूंद से पता लगाया जा सकेगा कि संबंधित रोगी को कैंसर है या नहीं। चीन के वैज्ञानिकों ने एक नई जांच किट तैयार की है। इसमें एक बूंद मानव रक्त डालने से कई तरीके के कैंसर को चिह्नीत किया जा सकेगा।
सिन हवा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस के अनुसंधानकर्ताओं ने क्लीनिकल उपयोग के लिए एसएसपी 90ए प्रोटीन की एक जांच किट तैयार की है।
इसका नाम एसएसपी 90 ए रखा गया है। जो मानव शरीर में मौजूद कैंसर बायो मार्कर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। शोधकर्ता लुओ योगझांग और उनकी टीम ने एक कृत्रिम प्रोटीन तैयार किया है। जिसके द्वारा प्रोटीनों का पुनर्गठन करके शरीर में संरचनात्मक स्थिरता लाई जा सकती है।
इस जांच किट का क्लीनिक परीक्षण किया जा चुका है। चीन के 8 अस्पतालों के 2347 मरीजों के बीच इसका परीक्षण किया गया है। यह दुनिया का पहला क्लीनिकल परीक्षण था, जो प्रोटीन फेफड़ो के कैंसर के लिए उपयोगी टयूमर बायो मार्कर हो सकता है।
2015 की रिपोर्ट में दुनिया भर के लगभग 9 करोड़ लोग कैंसर की बीमारी से पीडि़त पाए गए थे। हर साल एक करोड़ 41 लाख नए मामले सामने आते हैं। दुनिया भर में हर साल 88 लाख लोगों की कैंसर से मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में यह किट काफी उपयोगी साबित होगी।
यह भी पढ़ें
जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा
goo.gl/kQTjnF
योग से कैंसर का इलाज संभव: बाबा रामदेव
goo.gl/ysZe85