Breaking News
Home / breaking / मुख्य न्यायाधीश को सजा सुनाने वाले जस्टिस कर्णन को 6 महीने कैद

मुख्य न्यायाधीश को सजा सुनाने वाले जस्टिस कर्णन को 6 महीने कैद

supreme court
नई दिल्ली। देश की न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार जबरदस्त घमासान मचा है। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.एस.खेहर सहित सात जनों की संविधान पीठ  ने कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस सी.एस. कर्णन को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी करार देते हुए 6 महीने कैद की सजा सुनाई है और तुरंत जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

krnan

इससे पहले सोमवार को कर्णन ने खेहर सहित 7 जजों को एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत 5 साल की सजा सुनाई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने मीडिया के लिए भी आदेश जारी किया है कि वह जस्टिस कर्णन का बयान नहीं चलाएगा।
इससे पहले 1 मई को सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान पीठ ने जस्टिस कर्णन की मानसिक जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठन के आदेश दिए थे लेकिन कर्णन ने खुद को स्वस्थ बताते हुए मेडिकल कराने से इनकार कर दिया।

न्यायाधीश कर्णन ने अनुसूचित जाति/जनजाति (प्रताडऩा से संरक्षण) अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ आदेश जारी किया है और उन्हें 28 अप्रैल को अपनी अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

साथ ही उनकी विदेश यात्रा पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद उन्होंने सातों जजों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए।

इसके बाद सोमवार को उन्होंने संविधान पीठ के सातों जजों को 5 साल की सजा सुना दी। कर्णन को यही भारी पड़ गया। संविधान पीठ ने आज कर्णन को अवमानना को दोषी मानते हुए तुरंत गिरफ्तार कर 6 महीने के लिए जेल भेजने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें

जस्टिस कर्णन ने लौटाए सुप्रीम कोर्ट के वारंट, लगाया दलित जज की प्रताड़ना का आरोप
goo.gl/CL9sFC

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …