Breaking News
Home / breaking / कन्यादान योजना में कन्या को मिलेेंगे स्मार्टफोन

कन्यादान योजना में कन्या को मिलेेंगे स्मार्टफोन

dulhan2
सतना। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना में अब कन्याओं को स्मार्टफोन भी मिलेगा। इसके लिए सरकारी की तरफ से स्मार्टफोन खरीदने के लिए अलग से 3000 रुपए का चेक दिया जाएगा।
मंत्री परिषद के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नवविवाहित वधू को दो चेक दिए जाएंगे। इनमें पहला चेक 17 हजार रुपए का और दूसरा चेक 3 हजार रुपए का दिया जाएगा।

dulhan1

साथ ही दुल्हन से आग्रह किया जाएगा कि इन 3 हजार रुपए से वह एक महीने के अंदर स्मार्टफोन खरीदें।

कलेक्टर नरेश पाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया है कि 1 अप्रैल 2017 के बाद होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में स्मार्टफोन के लिए राशि देने संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

add kamal

इसके अलावा स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए जनपद स्तर पर नववधुओं को आमंत्रित किया जाए। उन्हें आवश्यक एप्लीकेशन के साथ डिजिटल पेमेंट की एप्लीकेशन भी डाउनलोड कराई जाए।

keva bio energy card-2

यह भी पढ़ें

गरीब मुस्लिम लड़कियों का निकाह कराएगी मोदी-योगी सरकारें
goo.gl/9O86YU

कन्या विवाह के पुनीत कार्य में निभाई भागीदारी
goo.gl/Dz3b6o
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : बोझ नहीं अब बेटियां
goo.gl/Qy4NxD

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …