सेंट लुइस। जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर भी हो सकता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
सेंट लुइस की जूरी ने वर्जीनिया की एक महिला की ओर से दायर मामले में कंपनी पर 11 करोड़ डॉलर का मुआवजा तय किया है।
महिला ने अदालत में दायर अपने दावे में कहा है कि जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें कैंसर हुआ। जूरी ने पिछले दिनों वर्जीनिया की 62 वर्षीया लुइस स्लेंप के पक्ष में फैसला सुनाया।
स्लेंप को 2012 में कैंसर होने का पता चला। उसके बाद यह बीमारी उनके लीवर तक फैल गई। उन्होंने इसके लिए कंपनी के टैल्कम उत्पादों को जिम्मेवार ठहराया।
उन्होंने कहा कि 40 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। यह दावा करने वाली वह अकेली महिला नहीं हैं। अमेरिका में करीब 2000 महिलाओं ने ऐसे मामले दायर कर रखे हैं।