Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान ने भेजा ‘बाल जासूस’, गुप्त रास्ते ढूंढने आया था

पाकिस्तान ने भेजा ‘बाल जासूस’, गुप्त रास्ते ढूंढने आया था

border
जम्मू। भारतीय सेना का दावा है कि पाकिस्तान घुसपैठ और जासूसी में अब बच्चों का भी इस्तेमाल करने लगा है। इंडियन आर्मी ने एक ऐसे ही बच्चे को पकड़ा है। वह पीओके का रहने वाला है और नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था।

add kamal

सेना के अनुसार राजौरी जिले में शुक्रवार शाम गश्ती दल ने एक बच्चे को नियंत्रण रेखा के पास घूमते देखा। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो सैनिक चौंक उठे। महज 12 साल के इस बच्चे ने हाई सिक्युरिटी इलाके में सीमा पार करने की जानकारी दी।
लड़के ने खुद का नाम अशफाक अली चौहान बताया है जो पाक के कब्जे वाले कश्मीर के डंगर पेल गांव के बलूच रेजिमेंट के सेवानिवृत्त सैनिक का बेटा है।
सेना के प्रवक्ता के अनुसार सेना को संदेह है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर बच्चों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

keva bio energy card-1

इस बच्चे को नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के मार्ग का पता लगाने के लिए भेजा था। सेना ने इस बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही सेना ने ऐसे कामों में बच्चों के इस्तेमाल को मानवाधिकार का उल्लंघन भी बताया है।

 

यह भी पढ़ें

बॉर्डर पर मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, बीएसएफ में मचा हड़कम्प
http://www.newsnazar.com/international-news/बॉर्डर-पर-मिली-100-मीटर-लंबी-स

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …