Breaking News
Home / breaking / सुप्रीम कोर्ट का न्याय अधूरा, पांचवें गुनहगार को भी फांसी दो

सुप्रीम कोर्ट का न्याय अधूरा, पांचवें गुनहगार को भी फांसी दो

nirbhya05

नई दिल्ली। निर्भया के चार दोषियों को फांसी की सजा के बाद सोशल मीडिया पर पांचवे अभियुक्त अफरोज खान को भी फांसी देने की मांग गूंजने लगी है।

Court

अफरोज तब नाबालिग था। इसलिए उसे महज 3 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि कानून के मुताबिक किसी भी बाल अपचारी को दिए जाने वाली यह सबसे ज्यादा सजा थी।

अफरोज खान

हुआ यह कि अफरोज 3 साल की सजा काटकर अब आजाद घूम रहा है। जबकि निर्भया से गैंग रेप के दौरान सबसे ज्यादा पीड़ा उसे अफरोज ने ही दी थी।

keva bio energy card-1

सोशल मीडिया पर आम जनता इसे सुप्रीम कोर्ट का अधूरा फैसला बताते हुए अफरोज को भी फांसी देने की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें

निर्भया के बलात्कारियों की फांसी पर मोहर
http://www.newsnazar.com/international-news/20140

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …