Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान ने फिर रॉकेट दागे, दो जवानों के अंग काटे

पाकिस्तान ने फिर रॉकेट दागे, दो जवानों के अंग काटे

रॉकेट

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने सोमवार सुबह एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर रॉकेट दागे।

add kamal

इससे सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हैड कांस्टेबल शहीद हो गए। इसके अलावा एक और जवान घायल है। वहीं पाकिस्तान सेना ने दो भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की और उनके अंग काट डाले हैं।

keva bio energy card-1

पाक सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की।
पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया।

 

क्या है कनेक्शन ?

खास बात यह है कि एक दिन पहले रविवार को ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा एलओसी पर गए थे। उन्होंने वहां पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की थी।

रविवार को हाजी पीर सेक्टर में बाजवा मौजूद थे। वहां से सिर्फ 30.2 किलोमीटर दूर पुंछ के कृष्णा घाटी इलाके में भारतीय सैनिकों से बर्बरता हुई है।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …