Breaking News
Home / breaking / पहले काशी-हरिद्वार में भीख मांगने वाली अपनी बहनों की सोचो !

पहले काशी-हरिद्वार में भीख मांगने वाली अपनी बहनों की सोचो !

12-04-45-images
बरेली। तीन तलाक के मुद्दे पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने करारा हमला बोला है।

add kamal
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों की फिक्र करने वाले लोगों को मथुरा, हरिद्वार और काशी में भीख मांगने वाली बहनों के बारे में भी सोचना चाहिए।
रविवार रात जमाते इस्लामी हिंदू की तरफ से बरेली के फाइक इंक्लेव में बेदारी अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिलानी ने कहा कि तीन तलाक इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, जितना बड़ा बनाकर उस पर राजनीति की जा रही है।

keva bio energy card-1

उन्होंने सरकार को इस मसले पर दखलंदाजी नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि तलाक मुसलमानों का जाति और दो परिवारों के बीच का मामला है। जितना कुछ हो नहीं रहा है, उससे कहीं ज्यादा तलाक के मामले प्रचारित किए जा रहे हैं। इसे मुद्दा बनाकर इस्लाम को बदनाम किया जा रहा। इसकी आड़ में राजनीतिक हित साधे जा रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है।

माना गलत हो रहा है

मुस्लिम
हालांकि उन्होंने तीन तलाक वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी आह्वान किया।

जिलानी के मुताबिक, जहां तक तीन तलाक का सवाल है तो शौहर को इसका अधिकार है लेकिन शरीयत ने तीन तलाक को गलत करार दिया है। इससे मुस्लिम समाज के उन लोगों को वाकिफ कराने की जरूरत है, जो अनभिज्ञ हैं। ऐसे अज्ञानी लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें

पति ने दोस्तों के साथ सोने को कहा, मना किया तो 3 तलाक
http://www.newsnazar.com/international-news/पति-ने-दोस्तों-के-साथ-सोने

शौहर ने मोबाइल पर दिया तलाक, बीवी पहुंची योगी के द्वार
http://www.newsnazar.com/breaking/शौहर-ने-मोबाइल-पर-दिया-तला

तलाक के लिए कोर्ट में औरत की अर्ज़ी के लिए शौहर की मर्जी जरूरी!
http://www.newsnazar.com/ajab-gajab-news/तलाक-के-लिए-कोर्ट-में-औरत-क

मुस्लिम महिला ने दी धमकी-हिन्दू धर्म अपना लूंगी
http://www.newsnazar.com/international-news/मुस्लिम-महिला-ने-दी-धमकी-ह

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …