आगरा। बिजली का ट्रांसफार्मर क्या तबाही मचा सकता है, ताजगंज इलाके के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। यहां फाल्ट ठीक करने के दौरान रविवार को ट्रांसफार्मर में हुए धमाके में एक इंजीनियर सहित तीन जने जिन्दा जल गए।
नगला पैमा स्थित भीम नगरी 132 केवी विद्युत सब स्टेशन में लगे 33 केवी के ट्रांसफार्मर में शनिवार रात फॉल्ट हो गया।
रविवार सुबह जेईइन किशन सिंह यादव, सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) हर प्रसाद और एस.के.कोनार दो मजदूरों को लेकर फॉल्ट सही करने गए थे।
एसएसओ कोनार के मुताबिक ट्रांसफार्मर का जंफर जोडऩे के बाद सुबह 10.55 बजे जैसे ही लाइन को चालू किया कि शार्ट सर्किट होने से जबर्दस्त विस्फोट हो गया।
ट्रांसफार्मर में धमाके से वहां फॉल्ट ठीक कर रहे जूनियर इंजीनियर (जेई) और दो श्रमिक जिंदा जल गए।