जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर फिल्म शूटिंग के दौरान सेट तोड़ कर हंगामा करने का मामला सामने आया है। पिछली बार फिल्म पद्मावती की शूटिंग के लिए लगाया गया सेट तोड़कर मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की गई थी, इस बार एक एड फिल्म पर लोगों का नजला उतरा है।
बताया जा रहा है कि एड फिल्म वेलकम टू लाहौर का दृश्य फिल्माने के लिए सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट के चांदनी चौक में सेट लगाया गया। चांदनी चौक को लाहौर बनाया गया था।
इसके लिए जगह-जगह ऊर्दू में बैनर और पोस्टर दीवारों पर और खंभों पर लगाए गए थे। पुराने जयपुर शहर को पाकिस्तानी शहर बनाने से नाराज धरोहर बचाओ समिति के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने सारे बैनर-पोस्टर फाड़ दिए।
उनका कहना था कि जयपुर में पाकिस्तानी शहर नहीं बनने देंगे। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने शूटिंग बंद करा दी।
पुलिस का कहना है कि शूटिंग की इजाजत ली गई थी और एड फिल्म की शूटिंग यूनिट ने खत्म कर ली थी। इसके बाद ही कुछ लोगों ने बैनर-पोस्ट फाड़े थे। दोनों ही तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें
जयपुर में संजयलीला भंसाली से धक्का-मुक्की, फिल्म पद्मावती का विरोध
http://www.newsnazar.com/bollywood/जयपुर-में-संजय-लीला-भंसाल