Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव का आंवला रस जांच में फेल, सीएसडी कैंटीन में रोक

बाबा रामदेव का आंवला रस जांच में फेल, सीएसडी कैंटीन में रोक

add kamal

नई दिल्ली। पहले अपने नूडल्स की गुणवत्ता को लेकर विवाद में आ चुकी योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अब घटिया आंवला रस को लेकर चर्चा में है।

02-17-49-imagesबाबा रामदेव

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स की रिटेल ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस की क्वालिटी पर अंगुली उठाते हुए इसके एक बैच पर तत्काल रोक लगा दी है।

प्रयोगशाला जांच में फेल

पतंजलि का यह आंवला रस पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता की एक प्रयोगशाला जांच में खरा नहीं उतरा। इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पतंजलि से इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है।

keva bio energy card-1

कोलकाता की सेंट्रल फूट लेबोरेट्री में आंवला जूस का सेम्पल फेल होने के बाद सीएसडी ने 3 अप्रैल से स्टोर पर पतजंली के आंवला जूस की बिक्री पर रोक लगा दी। इसके अलावा देशभर की कैंटीन में सप्लाई हुआ जूस वापस करने का भी आदेश जारी किया है।

इनका दावा

इस सम्बन्ध में पतंजलि का दावा है कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है।

यह भी पढ़ें

रामदेव बाबा का नूडल्स जांच में फेल
http://www.newsnazar.com/international-news/रामदेव-बाबा-का-नूडल्स-जां
बाबा रामदेव की तुलना जाकिर नाइक से
http://www.newsnazar.com/international-news/बाबा-रामदेव-की-तुलना-जाकि
100 फीसदी मुनाफा देश सेवा में लगाएंगे बाबा रामदेव
http://www.newsnazar.com/international-news/100-फीसदी-मुनाफा-देश-सेवा-में

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …