Breaking News
Home / breaking / 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो टॉप पर

4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो टॉप पर

gio
नई दिल्ली। 4जी स्पीड के मामले में एक बार फिर दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने बाजी मारी है। पिछले महीने की रेटिंग में जियो टॉप रही है। मार्च में कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 16.48 मेगाबिट प्रति सैकंड (एमबीपीएस) रही जो उसकी प्रतिद्वंद्वी

कंपनी आइडिया सेल्युलर और भारती एयरटेल से लगभग दोगुनी रही।
दूरसंचार क्षेत्र नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक रपट में यह जानकारी दी है।

add kamal
रपट के अनुसार मार्च में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 16.48 एमबीपीएस रही। इसके मुकाबले आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 8.33 एमबीपीएस और एयरटेल की 7.66 एमबीपीएस रही।
आम भाषा में इसे ऐसे समझा जा सकता है कि 16 एमबीपीएस की स्पीड पर कोई व्यक्ति एक बॉलीवुड फिल्म को पांच मिनट में डाउनलोड कर सकता है।

keva bio energy card-1
समीक्षावधि में वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 5.66 एमबीपीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस की 2.64 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो की 2.52 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 2.26 एमबीपीएस और एयरसेल की 2.01 एमबीपीएस रही।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …