नई दिल्ली। भारत के बैंकों के 9000 करोड़ रुपए लेकर भागे विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारत में रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। यह अलग बात है कि 3 घण्टे बाद ही उसकी जमानत हो गई। सेंट्रल लंदन पुलिस स्टेशन में माल्या की गिरफ्तारी हुई।
शराब कारोबारी और एयरलाइन्स कारोबारी का नाम बिजनेस टायकून के तौर पर जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में उसकी एयरलाइन्स बन्द होने व अन्य कम्पनियों का दिवाला निकलने के बाद माल्या बैंकों की देनदारियां चुकाने की बजाय यहां से भाग गया था।
मोदी सरकार पर भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर भरी दबाव था।
यह भी पढ़ें
विजय माल्या की गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार गम्भीर
http://www.newsnazar.com/international-news/माल्या-को-वापस-लाने-के-लिए
भगोड़े माल्या का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने किया रद्द
http://www.newsnazar.com/international-news/भगोड़े-माल्या-का-पासपोर्ट