लाहौर। ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी गिरोह चलाने के आरोप में पाकिस्तान में एक शख्सत को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने करीब 25 बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के बहाने साजिश का शिकार बनाया। यह पाकिस्तान में अपने तरीके का पहला मामला है।
संघीय जांच एजेंसी एफआईए की लाहौर साइबर शाखा के प्रमुख शाहिद हसन के मुताबिक सदत आमीन (45) नामक शख्स को पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले से इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि एफआईए नॉर्वे दूतावास से पत्र मिलने के बाद यह कदम उठाया। नार्वे पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े जेम्स लिंडस्टोन को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर पाकिस्तान में आमीन का नाम उजागर हुआ है। एफआईए ने बताया कि आमीन इंजीनियरिंग स्नातक और कुशल हैकर है।