Breaking News
Home / breaking / सुदर्शन न्यूज चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके अरेस्ट

सुदर्शन न्यूज चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके अरेस्ट

add kamal
लखनऊ। सुदर्शन न्यूज चैनल के संपादक एवं चीफ मैनेजिंग डायरेक्ट सुरेश चव्हाणके को सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

suresh chavhanke

चव्हाणके पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल ‘सुदर्शन’ पर यूपी के संभल में धार्मिक स्थल की झूठी खबरें प्रसारित कर माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की। इसी को लेकर संभल में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

चव्हाणके के खिलाफ नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अफवाह फैलाने का आरोप है। उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार रात लखनऊ के एक थाने में रखा गया।
सुरेश चव्हाणके ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि यूपी पोलिस ने मेरी सुरक्षा का हवाला देकर मुझे लखनऊ से दिल्ली जाने से एयरपोर्ट पर रोक लिया है। कल मेरा संभल जाने कार्यक्रम है।

keva bio energy card-1

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- मेरे विरोधियों ने संभल और संसद में झूठ बताया कि मैंने मस्जिद में जाने की घोषणा की है। कोई भी मेरे किसी भी वीडियो में यह दिखादे।

गुरुवार को उन्हांने कहा कि जिसने संभल को कश्मीर बनाने की और मुझे जान से मारने की धमकी दी वह खुला बाहर है। मैंने कश्मीर ना बनने देने की कसम ली मैं अरेस्ट हूं!

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …