Breaking News
Home / breaking / अमेरिका में मुस्लिम महिला का हिजाब फाड़ा, बेदर्दी से पीटा

अमेरिका में मुस्लिम महिला का हिजाब फाड़ा, बेदर्दी से पीटा

add kamal
वाशिंगटन। अमेरिका में एक व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला का हिजाब कथित तौर पर फाड़ दिया। महिला का आरोप है कि उसे जानवरों की तरह पीटा और लगातार उसके सिर पर वार करता रहा। इसके बाद इस घृणा अपराध की

जांच करने की मांग उठने लगी है। मिल्वौकी की रहने वाली इस महिला पर उस समय हमला किया गया जब वह घर जा रही थी। मिल्वौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

muslim lady
यह घटना सोमवार की है और पीडि़ता को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीडि़त महिला ने बताया कि एक कार उसकी तरफ आई। उसमें एक शख्स बाहर आया और उसे हिजाब हटाने को कहा।

जब उसे मना किया तो वह खुद उसका हिजाब हटाने लगा। उसने विरोध किया तो युवक ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर जानवर की तरह पीटा। उसने बताया कि वह उसकी जैकेट और बाजू को काटने के लिए चाकू भी लाया था।
इस्लामिक सोसायटी ऑफ मिल्वौकी के मुंजीद अहमद ने इस घटना के बाद कहा कि अमेरिका में हम अपने समुदाय के सदस्यों के लिए डरे हुए हैं। यह वारदात घृणा अपराध है।

keva bio energy card-1

आरोपी ने किसी तरह की लूटपाट नहीं की गई बस सीधे उसके हिजाब की ओर हाथ बढ़ाया। इससे साबित होता है कि पाकिस्तान में घृणा अपराध पनप रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …