Breaking News
Home / breaking / मध्यप्रदेश में शराबबंदी का ऐलान, चरणबद्ध होगी लागू

मध्यप्रदेश में शराबबंदी का ऐलान, चरणबद्ध होगी लागू

add kamal

 

भोपाल। गुजरात और बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में शराबबंदी की तैयारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कर दी।

shivraj singh chouhan

पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी।  नमामी देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा इलाके में एक प्रोग्राम के दौरान शिवराज ने कहा कि पहले चरण में राज्य सरकार नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराएगी।

wine1

इसके अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंदी की जाएगी। शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान के आसपास की दुकानें बंद कराई जाएंगी।

साथ ही सरकार राज्य में नशा मुक्ति अभियान भी चलाएगी।

राजस्थान में भी उठ रही मांग

बीजेपी शासित राजस्थान में भी शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है। वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ राज्य में जगह-जगह प्रोटेस्ट हो रहा है।

बता दें कि पिछले महीने भर से राज्य में जगह-जगह शराब बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …