Breaking News
Home / breaking / महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर बनें आत्मनिर्भर

महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर बनें आत्मनिर्भर

add

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर । लॉयनेस क्लब अजमेर, फेब एवं वैदिक शाइन तथा राधे फैशन ज्वैलर्स के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण एवं सेमिनार का एक दिवसीय आयोजन बापूनगर स्थित विजयवर्गीय भवन में किया गया ।

IMG_20170410_012708

क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न रोजगार ब्यूटी पार्लर, ज्वेलरी मेकिंग, वास्तुशास्त्र, ज्योतिष के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम संयोजक पुष्पलता माहेश्वरी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयनेस क्लब 323 ई 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर कहा कि शिविर में प्रशिक्षित महिलाएं अपना स्वरोजगार अपना कर अतिरिक्त आय अर्जित कर अपना जीवन स्तर सुधार सकती हैं। ये छोटे छोटे रोजगार घर से भी कर सकते हैं ताकि कम पूंजी एवं अपनी जगह से कार्य प्रारंभ कर सकें।

IMG_20170410_012731

कार्यक्रम के सहसंयोजक पुष्पलता ने बताया कि नारी शक्ति उत्थान कार्यक्रम के तहत महिलाओ को स्वयं के घर एवम आसपास के क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिए गए । सभी 180 प्रशिक्षित महिलाओं को संभागीय अध्यक्ष आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष नयना सिंह व अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रथम 50 चयनित महिलाओं को हाथो- हाथ रोजगार उपलब्ध कराया गया ।

keva bio energy card-1

डॉ. कमलेश ईनाणी ने ज्योतिष एवम वास्तुशास्त्र के टिप्स दिए । सौंदर्य विशेषज्ञ सपना लाला व सरिता मेम ने ब्यूटी पार्लर एवम ज्वेलरी मेकिंग का प्रशिक्षण दिया। लॉयनेस क्लब की पूर्व मल्टिपल अध्यक्ष ललिता दवे, सीमा शर्मा, सुशीला राठौड़, प्रमिला सिंह, धीरज सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …