नई दिल्ली। जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने लंदन से दिल्ली आ रहे भारतीय मूल के दो ब्रिटिश नागरिकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उन पर शराब के नशे में एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
घटना 29 मार्च को लंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई थी। एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि वह अपनी तरफ से भी मामले की जांच करेगी।
डीसीपी एयरपोर्ट संजय भाटिया ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (35) और चरनदीप खेड़ा (36) के रूप में हुई है। दोनों रियल एस्टेट एजेंट हैं।
पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट के दौरान आरोपियों ने एयर होस्टेस से उनके लिए खाना लाने को कहा। इस दौरान कुछ देर होने से दोनों चिढ़ गए और एयर होस्टेस पर भद्दी टिप्पणियां करने लगे।
विमान के दिल्ली में उतरने पर चालक दल के सदस्यों ने सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी।
दोनों का सांस लेने वाला परीक्षण किया गया, इसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।