नई दिल्ली/लखनऊ। ब्लैकमनी के खिलाफ मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में एक साथ 300 कम्पनियों पर छापा मारा है।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगंलूरुु, भुवनेश्वर, लखनऊ, कोलकाता समेत देशभर में 100 जगहों पर ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
छापे में मिले सबूतों से साफ़ हुआ है कि देश के बड़े-बड़े बिज़नेसमैन और नेता भी इस खेल में शामिल हो सकते हैं।
उन फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो काले धन को सफेद करने में लिप्त रही हैं। ऐसी तकरीबन तीन सौ कंपनियां ईडी के निशाने पर हैं, जिन्होंने नोटबन्दी के बाद सौ करोड़ से ज्यादा कालेधन को सफेद किया है।
ईडी के अधिकारी छापे के दौरान ऐसी कंपनियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है, जिन पर दिखावटी कंपनी होने का शक है।
ईडी की जांच लिस्ट में तीन सौ कंपनियों के नाम शामिल हैं जो कालेधन को सफेद करने में शामिल हैं। छापे के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। कागजों में कई सौ करोड के लेनदेन के अहम सबूत मिले हैं।