नई दिल्ली। लंबे समय बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती की है।
शुक्रवार मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। वही डीजल के दाम भी 2.91 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं। इस कमी में राज्यों की ओर से लिए जानेवाले कर शामिल नहीं हैं।
इससे पहले जनवरी और दिसम्बर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से आमजन की जेब पर भार पड़ा था जो अब जाकर कुछ हल्का हुआ है।
देश में अब पेट्रोल की नई कीमत लगभग 68.56 रुपए तथा डीजल की कीमत लगभग 59.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है।