नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने छोटे बचत धारकों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दर 0.1 प्रतिशत घटा दी है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होने जा रही हैं। अब निम्नलिखित खातों व योजनाओं में जमा रकम पर 1 अप्रैल 2017 से कम ब्याज मिलेगा।
इन पर असर
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ), किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि खाता और सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम की मौजूदा ब्याज दरों पर यह कटौती लागू होगी।
किस पर कितना ब्याज मिलेगा
-रिजर्व बैंक के नए नियम के मुताबिक अब पीपीएफ पर 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 31 मार्च तक यह 8 फीसदी की दर से मिला है.
-किसान विकास पत्र पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
-पांच साल की मियाद के लिए सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम पर 8.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
– पांच साल की मियाद वाले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर यह दर 7.9 फीसदी होगी।
– एक से पांच साल की मियादी जमा पर ब्याज दर 6.9 से 7.7 प्रतिशत होगी और इसका भुगतान तिमाही आधार पर होगा।
-रेकरिंग जमा (आरडी) पर ब्याज दर 7.2 प्रतिशत होगी।