Breaking News
Home / breaking / दिल लेकर उड़ा विमान, बुजुर्ग के सीने में हुआ ट्रांसप्लांट

दिल लेकर उड़ा विमान, बुजुर्ग के सीने में हुआ ट्रांसप्लांट

add kamal

चेन्नई।सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के जवान कंचन लाल को इलाज के लिए दिल्ली के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे में उनके दिल को विमान द्वारा चेन्नई लाकर एक बुजुर्ग को लगाया गया। जिसके बाद वयोवृद्ध वायुसेना के जवान के अंगदान के कारण जी रहा है।

17-02-33-images

दरअसल, चेन्नई में एक वयोवृद्ध का दिल खराब हो गया है, ऐसे में उसे हृदय की जरूरत थी। तो चेन्नई के चिकित्सकों ने दिल्ली में सम्पर्क किया था। इस बीच वायुसेना के जवान की मृत्यु की घटना के बाद यह संभव हो सका।

जवान की मृत्यु के बाद हवाई अड्डे से पेरूमबक्कम के एक अस्पताल में वृद्ध के सीने में फिट किया गया।

keva bio energy card-2

बता दें कि किसी शरीर से निकाले गए दिल को चार घंटे के अंदर प्राप्य शरीर में फिट करना पड़ता है। इसमें कई एजेंसियों के समन्वय की जरूरत होती है। इसे देखते हुए बीते दिन बुधवार को चार बजकर दस मिनट पर विमान ने उड़ान भरी और 6 बजकर पचास मिनट पर चेन्नई पहुँचा। हवाई अड्डे से अस्पताल करीब 17 किमी की दूरी को पुलिस की मदद से मार्ग क्लीयर कर 25 मिनट में तय किया।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …