अजमेर की सड़कों पर झूम उठी सिंधीयत
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचंड इस बार भी पूरे जोश-खरोश से मनाया गया। बुधवार को पूरा शहर सिंधीयत के रंग में रंगा नजर आया। शहर में निकाले गए विशाल जुलूस ने यादगार छाप छोड़ दी।
सुबह देहली गेट स्थित लाल साहिब मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहरभर में से होता हुआ रात करीब 11.30 बजे पुनः देहली गेट पहुंचकर विसर्जित हुआ।
जुलुस में करीब 63 शानदार झांकियां शामिल थीं। इन्हें देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
लाखों रुपए की आइसक्रीम-कोल्डड्रिंक वितरित
जुलूस के स्वागत में सिंधी समाज के लोगों ने प्रसाद के रूप में लाखों रुपए की आइसक्रीम, शर्बत, कोल्डड्रिंक, बिस्कुट, कुरकुरे, कचौड़ी, समोसा, चॉकलेट आदि का आमजन में वितरण किया। जगह-जगह छोले चावल का प्रसाद भी बांटा गया।
राम मंदिर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
जुलूस में इस बार अयोध्या के प्रस्तावित राम मंदिर की झांकी भी निकाली गई। इसमें मंदिर का मॉडल बनाया गया और राम का वेश धरे एक युवक धनुष की प्रत्यंचा पर बाण चढ़ाए था। इस झांकी के आगे चल रही युवाओं की टोली जय श्री राम के जयकारे लगा रही थी। इस झांकी के साथ विशेष पुलिस बल भी था। इसी तरह दरगाह बाजार धान मंडी के यहां युवक डीजे लगाकर राम मंदिर सम्बन्धित नारे लगा रहे थे।