Breaking News
Home / breaking / समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज का किया अपहरण

समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज का किया अपहरण

 add kamal

मोगादिशू। समुद्री डाकुओं ने एक तेल टैंकर का अपहरण कर लिया जिस पर चालक दल के आठ सदस्य सवार थे जो श्रीलंका के नागरिक हैं।

22-58-39-images

साल 2012 के बाद पहली बार व्यावसायिक जहाज के अपहरण की यह पहली घटना है। यह जानकारी मंगलवार को सोमालियाई अधिकारियों ने दी।

सहायता समूह सी बेयोंड पाइरेसी के जॉन स्टीड ने कहा कि मालवाहक जहाज एरिस 13 ने संकट में होने का एक संदेश भेजा और अपनी ट्रैकिंग प्रणाली बंद कर दी । इसके बाद जहाज बंदरगाह शहर अलूला की ओर मुड़ गया।

keva bio energy card-2

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय नौ सेना ईयू नावफॉर के विमान को खोजने के लिए सागर के उपर उड़ रहे हैं।

अलूला के जिला उपायुक्त ने मंगलवार को बताया कि समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज का अपहरण किया है और वे उसे इस इलाके में लाए हैं।

उधर, श्रीलंका सरकार ने पुष्टि की है कि जहाज पर चालक दल के रूप में उसके आठ नागरिक सवार थे।

 जहाज का अपहरण मोगादिशू और दिजबूती के बीच हुआ, क्योंकि वह अचानक मुड़ गया।

जहाज पनामाई कंपनी अरमी शिपिंग कंपनी का है और इसका संचालन संयुक्त अरब अमीरात में अरोरा शिप प्रबंधन कंपनी करती है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …