Breaking News
Home / breaking / असीमानंद के बरी होने पर बोले ओवैसी, अपील की जाए

असीमानंद के बरी होने पर बोले ओवैसी, अपील की जाए

add kamal
हैदराबाद। ख्वाजा साहब की दरगाह में बम विस्फोट के मामले में स्वामी असीमानन्द उर्फ़ नबकुमार का बरी होना कई लोग पचा नहीं पा रहे हैं।

16-53-59-images

01-20-55-2Q==

विशेष एनआईए अदालत ने कल जयपुर में असीमानंद और छह अन्य को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि एनआईए 2007 के अजमेर विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और छह अन्य आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर करे।

keva bio energy card-2

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन अध्यक्ष ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ”हम मांग करते हैं कि एनआईए इस फैसले के खिलाफ अपील करे ताकि असीमानंद को दंडित किया जा सके। इस मामले में सभी अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी दावा किया कि आरएसएस कार्यकर्ता भी घटना में शामिल थे।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …