Breaking News
Home / breaking / भूकम्प के झटके से सुबह-सुबह सहमे लोग

भूकम्प के झटके से सुबह-सुबह सहमे लोग

earthquake5

इंफाल। मणिपुर में गुरुवार की सुबह आए हल्के भूकंप के झटके लोग सहम गए। भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चला है।

add kamal

मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के उखरूल जिले में भूकंप का केंद्र था।

भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 8.25 बजकर 15 सेकेंड पर आया था। भूकंप का केंद्र सतह से 36 किमी नीचे अक्षांश 25.0 नार्थ और देशांतर 94.2 ईस्ट में स्थित था।

keva bio energy card-2

उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर का क्षेत्र भूकंपीय जोन 5 में आता हैं। इसलिए इस इलाके में आए दिन भूकंप के हल्के झटके आते रहते हैं।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …