Breaking News
Home / breaking / बिहारी छोरे से स्पेन की दुल्हन ने रचाई शादी

बिहारी छोरे से स्पेन की दुल्हन ने रचाई शादी

add kamal

फारबिसगंज(अररिया)। स्पेन की लड़की और बिहार का एक छोरा एक दूसरे के साथ मंगलवार की रात शादी के बंधन में बंध गए। दूल्हा बने बिहारी लड़के का नाम अखिलेश गुप्ता है जबकि विदेशी दुल्हन का नाम सारा रियोस है। दोनों की शादी अररिया के फारबिसगंज छुआपट्टी स्थित महावीर भवन में संपन्न की गई ।

02-29-44-images

 इस शादी के लिए विदेशी मैम फैमिली के साथ सात समंदर पार विदेश से भारत आई थी। शादी में दुल्हन बनी सारा रियोस के साथ उनके पिता एडुआर्डो पोजो और मां फ्रांसिस्को रियोस भी शामिल हुए ।

वरमाला की रस्म होने के बाद शादी में पहुंचे लोग सारा और अखिलेश के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए लालायित दिखे।

02-29-35-images

सारा के पिता एडुवार्डों पोजो ने कहा कि अखिलेश और सारा का विवाह दो दिलों की ही नहीं बल्कि दो देशों के संबंधों का मिलन है।

keva bio energy card-2

उन्होंने बताया कि भारतीय शादी की परंपराओं में उन्हें ज्यादा अपनापन लगा। उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।

वहीं, दुल्हन के साथ आयी उनकी मां फ्रांसिस्को रियोस भारतीय संस्कृति को देख गदगद दिखीं ।

सारा स्पेनिश के अलावा इंग्लिश भी अच्छी तरह बोल लेती हैं। इन दोनों के बीच बातचीत भी इंग्लिश व स्पेनी का मिश्रण ही होती थी।

अखिलेश के पिता ने बताया कि सारा उस होटल में आया करती थी जहां 2015 में दोनों के बीच दोस्ती हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

अखिलेश मूल रूप से फारबिसगंज के छुआपट्टी का रहने वाला है और लंदन में फ्रांस की कंपनी होटल सोफिटेल में मैनेजर के पद पर 2011 से ही कार्यरत है। अखिलेश हिंदी-इंग्लिश के साथ थोड़ा बहुत स्पेनिश भी बोल लेता था। वहीं, सारा लंदन में ही यूसीएलएच में डॉक्टर है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …