Breaking News
Home / breaking / महिला दिवस पर महिला टैक्सी की सौगात

महिला दिवस पर महिला टैक्सी की सौगात

add kamal

इन्दौर। शहर में महिलाओं को प्रोफेशनल ड्राइवर के रूप में प्रशिक्षित करने में जुटी संस्था समान द्वारा अप्रैल माह में महिला टैक्सी शुरू की जाएगी। इस आशय की घोषणा महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा की गई।

11-53-59-Z

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शहर में महिला ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली महिला टैक्सी की जरुरत लम्बे समय से महसूस की जा रही है। महिला टैक्सी के बाद संस्था महिला ऑटो की शुरुआत भी शहर में करेगी।

11-54-22-images

समान संस्था द्वारा यह टैक्सी दिल्ली की सखा कंपनी के साथ मिलकर की शुरू की जाएगी। सखा कंपनी वर्तमान में दिल्ली और जयपुर में महिला टैक्सी संचालित कर रही है।

समान संस्था और सखा कंपनी के बीच हुई सहमति के अनुसार शहर में अप्रैल माह में’सखा कैब के नाम से दो टैक्सी शुरू की जाएगी जो समान संस्था द्वारा प्रशिक्षित तीन कमर्शियल ड्राइविंग लाईसेंसधारी महिला ड्राइवर्स द्वारा चलाई जाएगी। इस कैब का स्लोगन होगा – ‘फार द वीमन, बाय द वीमन।

यह कैब महिला यात्रियों, परिवारों तथा सिनीयर सिटीजन के लिए उपलब्ध होगी। संस्था द्वारा पिछले दो सालों में शहर की 80 युवतियों को ड्राईविंग का प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया गया है तथा कई युवतियों को घरेलू ड्राइवर के रूप में नौकरी दिलवाई गई है।

इसी कड़ी में संस्था द्वारा प्रशिक्षित पांच युवतियां नगर निगम इन्दौर के वार्ड नं. 81 में कचरा वाहन में भी ड्राइविंग कर रही है। संस्था के अंतर्गत वर्तमान में 45 युवतियां ड्राइविंग का छह माह का सघन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

keva bio energy card-2

संस्था का लक्ष्य इस वर्ष 100 युवतियों को प्रोफेशनल ड्राईवर के रूप में प्रशिक्षण देने का है। इसके लिए संस्था द्वारा शहर की बस्तियों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवतियों को ड्राइविंग के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …