नई दिल्ली। जेएनयू कैंपस में चल रहे आंदोलन के बीच मंगलवार को एक छात्रा एडमिन ब्लाक के छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। कॉलेज प्रशासन के समझाने के बाद उसे बाद में नीचे उतारा गया।
सूत्रों के अनुसार छात्रा की पहचान अनुभूति के रूप में हुई है। उसे पीएचडी स्कॉलरशिप में है। तीन साल पहले वह आईसा से प्रेसिडेंट रह चुकी है। मंगलवार को अचानक वह एडमिन ब्लाक में बने छत पर चढ़ गई और छत से कूदने की धमकी देने लगी।
शोर शराबा सुन कर जेएनयू प्रशासन भी पहुंच गया। काफी कोशिश के बाद युवती को छत से नीचे उतारा गया। इस बात की पुष्टि जेएनयू प्रशासन ने भी की है।
पुलिस अभी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुई है। वामपंथी संगठन से जुड़ी इस छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसे लेकर कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। वैसे पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब छात्रा पर आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा चल सकता है।