नई दिल्ली। आईटीओ के बहादुर शाह जफ़र मार्ग स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस में रविवार शाम करीब पौने पांच बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग से निकले धुएं ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी दौरान पुलिस और दमकल विभाग को भी आग लगने की जानकारी दे दी गई। क्योंकि आग बिल्डिंग के निचले हिस्से में लगी थी ऐसे में आग तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को समय लग गया।
दमकल की एक के बाद एक करके दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। स्थिति को भांपते हुए दमकल कर्मियों ने हाइड्रॉलिक फायर टेंडर भी मौके पर आग को काबू पाने में लगा दिया।
मौजूदा समय में वैसे तो इस बिल्डिंग में दर्जनों लोग रहते हैं,लेकिन रविवार होने के चलते वहां कम लोग ही मौजूद थे,जिन्हें समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया,लेकिन धुंआ इस कदर फैला हुआ था कि आसपास की इमारतों से भी लोग निकालकर बाहर आ गए थे।
फ़िलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस इमारत में आग लगने के कारण क्या रहे। चर्चा इस तरह की चल रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है,फिलहाल पुलिस इसकी जाँच में जुटी है।