Breaking News
Home / breaking / फर्जी जॉब मेले के नाम पर ठगी, पता लगा तो यह हुआ हंगामा

फर्जी जॉब मेले के नाम पर ठगी, पता लगा तो यह हुआ हंगामा

add kamal 

हैदराबाद। फर्जी जॉब फेयर लगाकर 600 नौजवानों के साथ ठगी का मामला सामने आया है।

fraud2

दस दिन के पहले व्हाट विज्ञापन दिया गया था कि हैदराबाद की कुछ कंपनियां जॉब मेला लगाएंगी जिसमें बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।

युवकों से इसके लिए ऑनलाइन 200 रुपए जमा कराए गए और रविवार को प्रातः दस बजे हैदराबाद के लिटिल फ्लावर कॉलेज में बुलाया गया।

करीब 600 बेरोजगार आज लिटिल फ्लावर मैदान में पहुंचे। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हुईं। वहां पर कंपनी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

इस पर नाराजगी जताते हुए इकठ्ठा हुए लोगों ने कॉलेज के फर्नीचर और ऑफिस पर अपना गुस्सा उतारा और तोड़ फोड़ की।

पुलिस ने पहुंचकर भीड़ पर लाठीचार्ज करके सभी को खदेड़ दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल करके उचित कार्रवाई करने के भरोसा बेरोजगारों को दिया है।

Check Also

पत्नी ने सरेआम पति की जमकर कर दी धुनाई, कपड़े फाड़े

शाहबाद। रामपुर के शाहबाद में पत्नी ने अभद्रता कर रहे पति की जमकर धुनाई कर दी। …