Breaking News
Home / breaking / प्रकाश झा की फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर फतवा जारी

प्रकाश झा की फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर फतवा जारी

02-04-20-images

भोपाल। फिल्म निर्माता प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ अब और विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस फिल्‍म को लेकर मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्‍याप्‍त है।

add kamal

भोपाल में मुस्लिम त्यौहार कमेटी की मजलिसे शूरा ने फतवा जारी कर कहा है कि ‘प्रकाश झा को भोपाल में घुसने नहीं दिया जाएगा’। फिल्म से आहत समाज के लोगों ने कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म की शूटिंग 2014 में शूटिंग के दृश्य तत्कालीन सीएसपी सलीम खान के कोहेफिजा स्थित रिगालिया अपार्टमेंट में फिल्माए गए थे।

keva bio energy card-1

इसके अलावा आमेर बेकरी हट और आईईएस कॉलेज में भी कुछ सीन शूट किए गए थे और पूरी फिल्म भोपाल की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है।

जहां की गलियों में मौजूद चार महिलाएं अपने छोटे-छोटे सपनों के लिए आज़ाद जिंदगी की तलाश में हैं।

गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने भी कहा कि इसमें कई अश्‍लील सीन और अश्लील शब्द एक खास समुदाय से जुड़ा संवेदनशील मसला है। इसलिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस तरह की फिल्‍म को हरी झण्‍डी नहीं दी है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …