Breaking News
Home / breaking / हे भगवान ! एम्स में 20 दिनों में पकड़ा गया दूसरा फर्जी डॉक्टर

हे भगवान ! एम्स में 20 दिनों में पकड़ा गया दूसरा फर्जी डॉक्टर

doctor

नई दिल्ली। एम्स अस्पताल में 20 दिनों के अंदर दूसरा फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर की पहचान अंकित अग्रवाल (29) के रूप में हुई है।

add kamal

वह इन दिनों जॉनसन कंपनी में जनरल मैनेजर है। वह रोहिणी इलाके में रहता है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब पांच बजे अंकित एम्स परिसर के हॉस्टल में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था।

तभी चीफ सुरक्षा गार्ड आरएस रावत ने रोका तो अंकित ने बताया कि वह जरनल सर्जरी में सहायक प्रोफेसर है। शक होने पर रावत ने उससे आई कार्ड मांगा।

keva bio energy card-1

आई कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर मिलने पर इसकी सूचना गार्ड ने एम्स प्रशासन को दी। जांच के दौरान पता चला कि इस नाम का कोई डॉक्टर एम्स में नहीं है। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया और फर्जी आइकार्ड भी बरामद कर लिया।

पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह जॉनसन में जरनल मैनेजर है। वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि इस महीने की यह दूसरी घटना है।

इससे पूर्व भी तीन फरवरी को एक फर्जी डॉक्टर एम्स में गिरफ्तार किया गया था, जो गरीब लोगों को भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करता था।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …