Breaking News
Home / breaking / बैंक में जमा कराए 81 हजार, खाते में पहुंचे 8.10 करोड़, जानिए इसके बाद क्या हुआ

बैंक में जमा कराए 81 हजार, खाते में पहुंचे 8.10 करोड़, जानिए इसके बाद क्या हुआ

add kamal
गुमला। बैंक में 81 हजार जमा कराने गए एक युवक के खाते में आठ करोड 10 लाख रुपए जमा हो गए। इस बात की जानकारी उसे तब हुई जब आयकर विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए उसे नोटिस भेजा।

IMG_20161224_033120

घटना मंगलवार की है। झारखंड क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कुम्हारी में ओकबा ग्राम निवासी रामदयाल साहु ने अपने बैंक खाते में 81 हजार रुपए जमा किए थे।

लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण उसके खाते में आठ करोड़ 10 लाख रुपए जमा हो गए। इस पर आयकर विभाग ने संज्ञान लेने हुए रामदयाल साहु को नोटिस भेज दिया।

add-godreg

नोटिस मिलने पर रामदयाल आनन-फानन में बैंक पहुंचा व शाखा प्रबंधक को इससे अवगत कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 11 नवंबर को रामदयाल साहु ने बैंक में 81 हजार रुपए जमा किया गया था। लेकिन बैंक में अत्यधिक भीड़ होने कारण काम के दबाव में यह गलती हुई है।

keva bio energy card-1

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …