Breaking News
Home / breaking / शुक्रवार की शाम को सबसे तेज चमक के साथ दिखेगा वीनस

शुक्रवार की शाम को सबसे तेज चमक के साथ दिखेगा वीनस

add kamal

भोपाल। आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरा सबसे तेज चमकदार खगोलीय पिंड वीनस इस साल की सबसे तेज चमक के साथ शुक्रवार शाम को चमकदार बनाने जा रहा है।

Venus
Venus

माइनस 5.5 मेग्नीट्यूड की चमक के साथ सूर्य के अस्त होने के बाद शाम 6:30 पर आप वेस्ट में लगभग 36 डिग्री की ऊंचाई पर वीनस को सबसे ज्यादा चमचमाते हुये आसानी से देख सकेंगे।

keva bio energy card-1

यह रात 9:11 बजे तक आकाश में रहेगा। वीनस के साथ उससे कुछ ही फासले पर लालग्रह मार्स को भी देख सकेंगे। विज्ञान संचारक सारिका घारू ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी में इस घटना को ग्रेटेस्ट ब्रिलियेंसी कहते हैं।

शुक्रवार, 17 फरवरी को वीनस आकाश के सबसे चमकते तारे सीरियस से भी 20 गुना अधिक चमकदार दिखेगा। सारिका ने बताया कि वीनस सूर्य के बाद दूसरा ग्रह है जो कि सूर्य के साथ रहने के कारण साल में कुछ ही महीने दिखाई देता है।

वीनस का चमचमाना दो बातो पर निर्भर करता है एक तो पृथ्वी से उसकी निकटता दूसरा उसके दिन वाले भाग का पृथ्वी के आकाश के सबसे अधिक भाग पर दिखाई देना।

सारिका ने बताया कि आकाश में वीनस के सबसे अधिक चमचमाने की पिछली घटना 21 जुलाई 2015 को हुई थी लेकिन वर्षा के कारण इसे देखा नहीं जा सका।

17 फरवरी के बाद अगली घटना 25 सितम्बर 2018 को होगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …