Breaking News
Home / breaking / खुशखबरी : प्रतिभावान बच्चों को सरकार कराएगी नि:शुल्क कोचिंग

खुशखबरी : प्रतिभावान बच्चों को सरकार कराएगी नि:शुल्क कोचिंग

add kamal

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आवासरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को अनुप्रति योजनान्तर्गत सूचीबद्ध संस्थाओं आईआईटी, आईआईएम, विधि, राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए नि:शुल्क कोचिंग कराएगी।

exam

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि इन वर्गों के प्रति वर्ष एक हजार बच्चों को आईआईटी, आईआईएम, विधि, राष्ट्रीयस्तर के मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय तकनीकी सूचीबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए जयपुर एवं कोटा में कार्यरत प्रतिष्ठित चयनित कोचिंग संस्थानों का चयन कर उनमें कोचिंग कराई जायेगी।

keva bio energy card-1

राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2016-17 के अनुसरण में, प्रतिभावान विद्यार्थियों को कोचिंग की निशुल्क सुविधा के सम्बन्ध में दिनांक 10 फरवरी, 2017 को मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के दिशा-निर्देश 2016 के अंतर्गत इस निशुल्क कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रोजगारपरक उच्च स्तरीय व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए समर्थ बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए दो वर्ष एवं विधि व प्रबंधन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक वर्ष कोचिंग सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोटा एवं जयपुर में सभी वर्गों के 500-500 विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष चयन किया जायेगा। इसमें 30 प्रतिशत संस्थान संबंधित श्रेणी की छात्राओं के लिए आरक्षित होंगे।

उक्त वर्ग की छात्रायें नहीं मिलने पर रिक्त स्थान उसी वर्ग के छात्रों से भरे जायेंगे। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि कोचिंग प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के लिए कोई भी परीक्षाओं के अंक को मापदण्ड बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थानों के चयन के लिए निदेशालय स्तर निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। जो कमेटी कोचिंग संस्थान का दो साल के लिए अनुबंध किया जायेगा।

चयनित कोचिंग संस्थान को कोचिंग के लिए प्रथम वर्ष में अधिकतम राशि 60 हजार रुपये प्रति विद्यार्थी स्वीकृत की जायेगी। इसके बाद आगामी वर्षों में प्रतिवर्ष की वृद्धि की जा सकेगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …