Breaking News
Home / breaking / कराची में अफगानिस्तान दूतावास में गोली के धमाके, राजनयिक की हत्या

कराची में अफगानिस्तान दूतावास में गोली के धमाके, राजनयिक की हत्या

add kamal

कराची। कराची के ओल्ड क्लिफ्टन इलाके स्थित अफगानिस्तान महावाणिज्य दूतावास में सोमवार को एक निजी सुरक्षा गार्ड ने अफगानिस्तान के एक राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

firing

मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान महावाणिज्य दूतावास के गलियारे में राजनयिक मुहम्मद जकी की किसी बात को लेकर निजी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हुई जिसके बाद गार्ड ने गोलियां चला दीं।

keva bio energy card-1

इससे राजनियक जकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

गार्ड का नाम रहमतुल्लाह है और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। कराची के ओल्ड क्लिफ्टन इलाके में तमाम देशों के दूतावास वगैरह हैं और गोलियों की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने समझा कि कोई आतंकवादी हमला हुआ है और तत्काल बिल्डिंग को घेर लिया गया। बहरहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …