Breaking News
Home / breaking / ऐलन कोचिंग समूह की फैकल्टी भी जांच के दायरे में

ऐलन कोचिंग समूह की फैकल्टी भी जांच के दायरे में

add kamal
कोटा। आयकर विभाग उदयपुर की अन्वेषण इकाई की ओर से कोटा के ऐलन कोचिंग समूह के यहां कार्रवाई रविवार को चौथे दिन भी जारी रही।

14-30-08-2Q==

अधिकारी दिनभर जब्त दस्तावेज के आधार पर आय का आकलन करने में जुटे रहे। कोचिंग संस्थान के आधा दर्जन फैकल्टी को भी जांच के दायरे में ले लिया है।

keva bio energy card-1

कार्रवाई के चलते आयकर विभाग रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहा। उदयपुर अन्वेषण विंग के संयुक्त निदेशक एम. रघुवीर के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है।

कार्रवाई कोचिंग समूह के संचालकों के आवास और मुख्य कार्यालयों पर ही चल रही है। जांच के दौरान प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है। रघुवीर ने बताया कि कार्रवाई फिलहाल जारी है। इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …