कोटा। आयकर विभाग उदयपुर की अन्वेषण इकाई की ओर से कोटा के ऐलन कोचिंग समूह के यहां कार्रवाई रविवार को चौथे दिन भी जारी रही।
अधिकारी दिनभर जब्त दस्तावेज के आधार पर आय का आकलन करने में जुटे रहे। कोचिंग संस्थान के आधा दर्जन फैकल्टी को भी जांच के दायरे में ले लिया है।
कार्रवाई के चलते आयकर विभाग रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहा। उदयपुर अन्वेषण विंग के संयुक्त निदेशक एम. रघुवीर के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है।
कार्रवाई कोचिंग समूह के संचालकों के आवास और मुख्य कार्यालयों पर ही चल रही है। जांच के दौरान प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है। रघुवीर ने बताया कि कार्रवाई फिलहाल जारी है। इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।