Breaking News
Home / breaking / रेलवे बोर्ड के फैसले से कर्मचारी नेताओं की हिली जमीन, विरोध में प्रदर्शन सोमवार को

रेलवे बोर्ड के फैसले से कर्मचारी नेताओं की हिली जमीन, विरोध में प्रदर्शन सोमवार को

add kamal

रतलाम। रेलवे बोर्ड के एक आदेश ने रेल कर्मचारी नेताओं की दुनिया हिलाकर रख दी है। इसके तहत 4200 रुपए पे ग्रेड वाले कार्मिक यूनियन में पदाधिकारी नहीं रह सकेंगे।

train

करेंगे विरोध

रेल कर्मचारी विरोधी आदेश के विरोध में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेगी।

मंडल मंत्री श्यामबाबू श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने 30 जनवरी 17 को एक आदेश जारी किया जिसमें रेलवे के सभी सवंरक्षा कोटी में ग्रेड पे रुपए 4200 व उसके ऊपर की ग्रेड्स में कार्यरत सुपर वाइजर्स 31 मार्च के बाद अब यूनियन के पदाधिकारी नहीं रह सकते।

रेलवे बोर्ड के इस तुगलकी आदेश के खिलाफ पूरे देश में आल इंडिया फेडरेशन के आव्हान पर प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। यह आदेश मान्यता प्राप्त यूनियनों के अधिकारों व कानूनों का उल्लंघन है।

यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोहर पचौरी, मनोहर बारठ कमलेश पांडे, सीमा कौशिक, प्रेमलता जैन ने प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …