तुलसी केवल पौधा ही नहीं, बल्कि भारतीय धर्म का आधार है। तुलसी को लेकर खास बातें जो जानना जरूरी है-
तुलसी जी को तोडने से पहले वंदन करो।
तुलसी जी को नाखूनों से कभी नहीं तोडना चाहिए,नाखूनों के तोडने से पाप लगता है।
सांयकाल के बाद तुलसी जी को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए ।
रविवार को तुलसी पत्र नहीं
तोड़ने चाहिए ।
जो स्त्री तुलसी जी की पूजा करती है। उनका सौभाग्य अखण्ड रहता है । उनके घर सत्पुत्र का जन्म होता है ।
द्वादशी के दिन तुलसी को नहीं तोडना चाहिए ।
सांयकाल के बाद तुलसी जी लीला करने जाती है।
तुलसी जी वृक्ष नहीं है! साक्षात् राधा जी का अवतार है।
तुलसी के पत्तो को चबाना नहीं चाहिए।