Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक छीपा दर्जी समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

नामदेव टांक छीपा दर्जी समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

add नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर

श्री नामदेव टांक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज सेवा समिति, मेड़ता सिटी (नागौर) के तत्त्वावधान में 1 बसंत पंचमी पर द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

IMG_20170201_154914

सम्मेलन मीरां बाल मंदिर, मोररा रोड, गणेश नाडा, मेड़ता सिटी में सम्पन्न हुआ। आयोजन को देखते हुए मंगलवार रात से ही समाजबंधुओं की आवक शुरू हो गई । बसन्त पंचमी पर सभी जोड़ों की सामूहिक बिन्दोली धूमधाम से निकली।

IMG-20170201-WA0021

इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समाज के गणमान्य लोगों ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया।

add kamal सम्मेलन में वर-वधू प्रति पक्ष 21 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लिया गया था। wedding3 Screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com.google.android.gm

समिति की ओर से वर को सफारी सूट, तौलिया, रूमाल, मौजे, साफा, मोड़ व तुर्रा आदि दिए गए। वधू को सोने की रखड़ी, सोने के टॉप्स, सोने की लोंग, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी, बरी का बेस, शृंगारदान, सुहाग चूड़ा, पलंग, गद्दा, चौकी, स्टील के 11 बर्तन व अन्य घरेलू वस्तुएं दी गईं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …