Breaking News
Home / breaking / राजनीतिक दल जारी कर सकेंगे बॉन्ड, आपको विश्वास हो तो खरीदयेगा

राजनीतिक दल जारी कर सकेंगे बॉन्ड, आपको विश्वास हो तो खरीदयेगा

बजट: राजनीतिक दलों को फंडिंग को लेकर नए प्रस्ताव

IMG_20170201_135437

नई दिल्ली। बुधवार को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए संसद में आम बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राजनीतिक दलों को फंडिंग को लेकर तीन प्रस्ताव रखे। इनमें पॉलिटिकल पॉर्टी को नकद चंदे की सीमा, चंदा देने के तरीके और राजनैतिक चंदों को लेकर नियमों में बदलाव की बात रखी।

वित्तमंत्री ने बताया कि कोई भी पंजीकृत राजनैतिक दल अब किसी व्यक्ति से केवल दो हजार रुपये ही नकद चंदे के रूप में ले सकेगा। इससे ज्यादा की राशि चंदे के रूप में नहीं ली जा सकेगी।

keva bio energy card-1

इसी तरह दल दो हजार से ज्यादा चंदा चेक या डिजिटल माध्यम से ही ले सकेंगे।

add kamal

वहीं दलों को चंदे के लिए सरकार आरबीआई एक्ट में बदलाव करने पर विचार कर रही है। सरकार की योजना पोलिटिकल बॉन्ड लॉन्च करने की है, जिसे पंजीकृत राजनैतिक दल अपने बैंक एकाउंट के माध्यम से नकद में परिवर्तित करवा सकेंगे। इस तरह राजनैतिक चंदा डोनर बॉन्ड के जरिए लिया जा सकेगा

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …