Breaking News
Home / breaking / अजमेर में नामदेव समाज के सभी घटक संयुक्त रूप से मनाएंगे बसन्तोत्सव

अजमेर में नामदेव समाज के सभी घटक संयुक्त रूप से मनाएंगे बसन्तोत्सव

keva bio energy card-1

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। श्री नामदेव छीपा (गहलोत) समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में अजमेर में इस बार भी नामदेव समाज के विभिन्न घटक मिलकर बसन्तोत्सव मनाएंगे।

basant-panchmi

इसके तहत 1 फरवरी को छीपा, टांक दर्जी, रोहिल्ला आदि घटकों के समाजबंधु कायस्थ मोहल्ला स्थित जीनगर भवन में सन्त नामदेव का ज्ञानोदय दिवस मनाएंगे। इस दौरान सन्त नामदेव जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी, आशु भाषण, निबन्ध, चित्रकला, नृत्य, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

add kamal

दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …