Breaking News
Home / breaking / डेबिट-एटीएम कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, आधार से कर सकेंगे सुरक्षित लेनदेन

डेबिट-एटीएम कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, आधार से कर सकेंगे सुरक्षित लेनदेन

नई दिल्ली। सरकार ने भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल (भीम) एप को आधार से जोड़ दिया है और बायोमेट्रिक व्यवस्था पर आधार आधारित भुगतान प्रणाली कुछ हफ्तों में शुरू करेगी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही आधार नम्बर बताकर और बायोमीट्रिक जानकारी मुहैया कराकर लेन-देन कर सकते हैं। प्रसाद ने कहा, हम आधार भुगतान शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ लोगों को भुगतान के लिए अपना फोन हमेशा साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी दुकान में जाकर अपना आधार नंबर साझा कर सकते हैं और भुगतान करने या धन प्राप्त करने के लिए खुद के सत्यापन के लिए बायोमीट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आधार भुगतान के लिए 14 बैंक साथ आए हैं और अन्य बैंकों से भी बातचीत चल रही है। जल्दी ही यह सेवा शुरू की जाएगी।

मंत्री ने यह भी बताया कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग कर त्वरित भुगतान के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को भी आधार युक्त भुगतान प्रणाली से एकीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि आधार ने नया रिकॉर्ड बनाया है और अब देश में 111 करोड़ लोगों के पास आधार है यानि देश के 99 प्रतिशत वयस्कों के पास आधार है। प्रसाद ने कहा कि देश में 49 करोड़ बैंक खाते आधार से जुड़े हैं। हर महीने दो करोड़ खातों को आधार से जोड़ा जा रहा है। 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …