Breaking News
Home / बिजनेस / मारुति ने उतारा वैगन-आर का नया वर्जन

मारुति ने उतारा वैगन-आर का नया वर्जन

 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने वैगन-आर का नया वर्जन वैगन-आर वीएक्सआई प्लस उतारा है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, स्टाइलिश ग्रिल रिफ्लेक्टर, एलॉय व्हील्स, दोनों ओर एयरबैग्स, पियानो फिनिश इंटीरियर्स, ऑटो गेयर शिफ्ट, एंटी-लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।

सालाना बिक्री रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगन-आर भारत में कार ग्राहकों की सबसे पसंदीदा पहली पांच कारों में से होती है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी ने दिसम्बर, 2016 तक 131756 कारें बेच दी हैं।

कंपनी अब तक 19 लाख से ज्यादा वैगन-आर बेच चुकी है। कंपनी ने वैगन-आर वीएक्सआई प्लस के चार मॉडल्स बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत 469840 रुपये से लेकर 536486 रुपये है। इन चार मॉडल्स में दो मैनुअल है, वहीं दो में ऑटो गेयर शिफ्ट सुविधा है। वैगन-आर को कंपनी सात रंगों में लाई है। 

कारों के दाम बढ़ाए

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने अपनी सभी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दाम 27 जनवरी, 2017 से लागू हो गए।

Check Also

मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …